पटना: बिहार में कोरोना के मरीजों की संख्या हुई 79720 पर पहुंच गई है. बिहार में रविवार को कोरोना के 3934 नए मामले मिले हैं. कोरोना मरीजों की तेजी से बढ़ती संख्या अब 80 हजार के करीब पहुंच गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक बिहार में कोरोना से अब तक 51,315 लोग रिकवर कर चुके हैं. जबकि अब भी कोरोना के 27,975 एक्टिव मामले हैं. 


पिछले 24 घंटे में कोरोना से 2642 लोग स्वस्थ हो कर घर लौट चुके हैं. बिहार में कोरोना की रिकवरी रेट 64.37 फीसदी है. हालांकि इस दौरान अब तक इस वायरस की चपेट में आए 429 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.


बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना टेस्टिंग कैपेसिटी 75 हजार के पार चली गई है. बीते 24 घंटे में बिहार में कोरोना के 75628 सैंपल्स की जांच की गई है. वही अब तक बिहार में 10 लाख से ज्यादा सैंपल्स की जांच हो चुकी है.


बिहार में स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक अब तक 10,21,906 सैंपल्स की जांच की गई है.