अररिया: बिहार के अररिया के हरियबाड़ा टोल प्लाजा पर सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन टोल प्लाजा के कर्मियों द्वारा लोगों को जागरूक किया गया. इस दौरान टोल प्लाजा कर्मियों ने बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट लगाकर गाड़ी चलाने वाले लोगों को गुलाब का फूल दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके साथ ही उनसे वचन लिया कि वह आगे से ट्रैफिक नियमों का पालन करेंगे और और बाइक चलाते समय हेलमेट और चार पहिया वाहन चलाते समय निश्चित रूप से सीट बेल्ट का प्रयोग करेंगे.


इस दौरान टोल प्लाजा पर आंख की जांच के लिए मेडिकल कैंप भी लगाया गया, ताकि वाहन चलाने  वाले लोगों की मुफ्त आंख की जांच की जा सके. वहीं, टोल कर्मी ने कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह 11 जनवरी से 17 जनवरी तक मनाया जा रहा है.


उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह में लोगों को वाहन चलाने समय बरतने वाली सावधानियां के बारे में बताया जाता है. साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जाता है कि किस तरह थोड़ी सी सावधानी बरत कर सुरक्षित सफर कर सकते हैं.