यदवेंद्र, हजारीबाग: झारखंड (jharkhand) के हजारीबाग जिले के चौपारण थाना के अंतर्गत सियारकोनी के पास एक क्विड कार से पुलिस ने 20 किलो अफीम बरामद किया है. सूचना के अनुसार अफीम को बाराचट्टी की ओर से चौपारण होते हुए गिधौर ले जाया जा रहा था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसी बीच सियरकोणी के पास क्विड कार की जांच के दौरान गेंहू के बोरे के अंदर से चार-चार किलो के चार प्लास्टिक में बंद अफीम का पैकेट बरामद किया गया. इस मामले में दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है.


दरअसल, बरही के एसडीपीओ मनीष कुमार अफीम की तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी. एसडीपीओ को मिली सूचना के आधार चौपारण पुलिस को सफलता मिली है. फिलहाल पकड़े गए तस्करों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत करवाई करते हुए  सभी तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.