पटना: बिहार बीजेपी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejariwal) को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संजय जायसवाल ने सोशल मीडिया (Social Media) पर किए अपने पोस्ट में उद्धव ठाकरे, अरविंद केजरीवाल और तबलीगी जमात (Tabligi Jamaat) के प्रमुख मोहम्मद साद को एक मानसिकता का बताया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने लिखा, 'उद्धव ठाकरे, मौलाना साद, अरविंद केजरीवाल इन तीनों का एक-दूसरे से कोई संबंध नहीं है, पर तीनों की मानसिकता एक है. कैसे देश में करोना महामारी को फैलाया जाए और उसके बाद अपने बारे में विक्टिम कार्ड खेला जाए.'



 
उन्होंने लिखा, 'कल मुंबई के विभिन्न स्टेशनों पर जो कुछ भी हुआ वह तबलीगी मरकज और आनंद विहार मे किए गए कर्मों की याद दिलाता है. मुंबई में ट्रेनों का समय तय था और 145 रेल उपलब्ध करा दी गई थी. फिर जानबूझकर 12:00 बजे तक किसी प्रवासी को स्टेशन नहीं भेजा गया और हजारों प्रवासियों को एक जगह इकट्ठा होने दिया गया.'


बीजेपी ने कहा, 'ये जब किसी तरह विभिन्न गांवों में पहुंचेंगे तो मुंबई में एक जगह रहने के कारण इनके द्वारा करोना संक्रमण फैलाने की घटनाएं बहुत ज्यादा हो सकती हैं. सभी प्रवासियों को पहले दिन से खाने की व्यवस्था केंद्र सरकार के कोष से हुई थी, पर इन लोगों ने खिलाने के बदले स्वयं के खाने में सारा ध्यान दिया.'


उन्होंने कहा, 'दोनों नेता और तबलीगी मरकज का मकसद एक ही है कि, भारत में किसी तरह हर कोने में करोना फैलाओ और उसके बाद मोदी सरकार पर दोषारोपण करो. कल ही दीदी मां साध्वी ऋतंभरा का फेसबुक लाइव सुन रहा था कि, जब आप विध्वंस की कामना करते हैं तो सबसे पहले आप का ही नाश होता है. इन तीन रहनुमाओं के कारण दिल्ली, मुंबई और तबलीगी मरकज की हालत कुछ ऐसी ही है.'


आपको बता दें कि, महाराष्ट्र और दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 15,257 पहुंच गई है. वहीं, महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 54,758 पहुंच गई. इसमें महाराष्ट्र के मुंबई की स्थिति विशेषकर काफी खराब है. हालांकि, दोनों प्रदेशों की सरकार कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही हैं. वहीं, महाराष्ट्र सरकार ने केरल सरकार से भी कोरोना रोकथाम के लिए मदद मांगी है.