Lok Sabha Election 2024: बिहार में निर्णायक भूमिका निभाएंगी महिलाएं! दूसरे चरण में तो जमकर की वोटिंग, इससे किसको होगा फायदा?
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2229810

Lok Sabha Election 2024: बिहार में निर्णायक भूमिका निभाएंगी महिलाएं! दूसरे चरण में तो जमकर की वोटिंग, इससे किसको होगा फायदा?

Bihar Lok Sabha Election 2024: बिहार में पहले चरण में गया, नवादा, जमुई और औरंगाबाद में वोटिंग हुई थी. वहीं दूसरे चरण में बांका, भागलपुर, पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार सीट पर वोट डाले गए थे. पहले चरण में 49.26 फीसदी तो दूसरे चरण में 59.45 प्रतिशत मतदान हुआ है.​

लोकसभा चुनाव 2024

Bihar Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के बाद सत्ता की बागडोर किसके हाथ में होगी, यह तो भविष्य ही बताएगा. लेकिन इसमें बिल्कुल भी संदेह नहीं कि इस चुनाव में महिलाएं बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं. चुनाव आयोग की ओर से मंगलवार (30 अप्रैल) को जारी किए आंकड़ों के मुताबिक, इस चुनाव में महिला मतदाता बढ़-चढ़कर इस चुनाव में हिस्सा ले रही हैं. चुनाव आयोग के अनुसार, बिहार में पहले चरण में 49.26 फीसदी तो दूसरे चरण में 59.45 प्रतिशत मतदान हुआ है. पहले चरण में जहां पुरुष मतदाताओं का पलड़ा भारी रहा वहीं दूसरे चरण में महिलाओं ने जमकर वोटिंग की. बता दें कि पहले चरण में बिहार की 4 सीटों (गया, नवादा, जमुई और औरंगाबाद) पर मतदान हुआ था. वहीं दूसरे चरण में 5 सीटों (बांका, भागलपुर, पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार) में वोटिंग हुई थी. 

चुनाव आयोग ने मंगलवार (30 अप्रैल) को जानकारी देते हुए बताया कि पूरे देश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 66.14 प्रतिशत और दूसरे चरण में 66.71 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. सिर्फ बिहार की बात करें तो यहां पहले चरण में 49.26 फीसदी तो दूसरे चरण में 59.45 प्रतिशत मतदान हुआ है. पहले चरण में पुरुष मतदाता 49.59% तो महिला वोटरों की संख्या 48.90 फीसदी रही है. जबकि 3.92% थर्ड जेंडर के वोटर ने अपना वोट डाला लिया. वहीं दूसरे चरण में पुरुष मतदाता 56.41% तो 62.73% महिला वोटरों ने अपना वोट डाला है. जबकि 1.96% थर्ड जेंडर के वोटर ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. 

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: बिहार में कैसा रहा दो चरणों का मतदान, ट्रेंड से समझिए किसकी तरफ जा रहा चुनाव?

किस सीट पर कैसी हुई वोटिंग? 

  1. गया में 52.76% वोटिंग हुई. जिसमें पुरुष मतदाता 53.89%, महिला वोटर 51.55% और अन्य मतदाता की संख्या 15 फीसदी रही. 
  2. जमुई में 51.25 फीसदी मतदान हुआ. यहां 50.11% पुरुष मतदाता, 52.50% महिला वोटर और 1.96% थर्ड जेंडर के लोगों ने अपना वोट डाला.
  3. नवादा में 43.17% वोटिंग हुई. पुरुष वोटर 43.70%, महिला मतदाता 42.61% और अन्य की संख्या 2.67% रही.
  4. औरंगाबाद में कुल 50.35 वोट पड़े. जिनमें 51.22 फीसदी पुरुष, 49.41 फीसदी महिला और 5.88 फीसदी अन्य ने मतदान किया. 
  5. बांका- 54.48% वोटिंग हुई. जिसमें पुरुष मतदाता 51.05%, महिला वोटर 58.31% रही. 
  6. भागलपुर- 53.50% मतदान हुआ. यहां 53.11% पुरुष मतदाता, 53.93% महिला वोटर और 3.67% थर्ड जेंडर के लोगों ने अपना वोट डाला.
  7. पूर्णिया- 63.08% वोटिंग हुई. जिसमें पुरुष 60.44%, महिला 65.89% और अन्य 1.37% वोटर ने मताधिकार का प्रयोग किया.
  8. कटिहार- कुल 63.76 वोट पड़े. जिनमें 58.87 फीसदी पुरुष और 69.07 फीसदी महिलाओं ने मतदान किया. 
  9. किशनगंज- 62.84% वोटिंग हुई. जिसमें पुरुष मतदाता 58.89%, महिला वोटर 67.06% और अन्य मतदाता की संख्या 1.52 फीसदी रही.

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: बिहार में 9 लाख वोटर्स पहली बार देंगे वोट, पिछले चुनाव से जानें फर्स्ट टाइम वोटर की पहली पसंद कौन?

किसको मिल सकता है फायदा?

चुनाव आयोग के डाटा के अनुसार, बिहार में कुल 3.6 करोड़ महिला मतदाता हैं. चुनावी विश्लेषकों के अनुसार, महिला वोटर को एनडीए का सीक्रेट वोटर माना जाता है. मोदी सरकार में महिलाओं को आत्‍मनिर्भर बनाने और सशक्त के लिए कई योजनाएं शुरू की गई हैं. प्रधानमंत्री मोदी तो कई बार कह चुके हैं कि महिला वोटर बीजेपी का सीक्रेट वोटर है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कामयाबी के पीछे भी महिलाओं का आशीर्वाद रहता है. 2005 से अब तक महिलाएं और महादलित नीतीश के साइलेट कोर सपोर्टर रहे हैं. 2020 के विधानसभा चुनाव में भी 59.7 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग करके नीतीश कुमार की कुर्सी बचा ली थी. हालांकि, यह ट्रेंड पश्चिम बंगाल, दिल्ली जैसे राज्यों में बीजेपी का सीक्रेट वोटर काम नहीं किया था.

Trending news