रांची: झारखंड हाईकोर्ट में आज एक अनोखा विरोध देखने को मिल रहा है. दरअसल अधिवक्ता झारखंड उच्च न्यायालय में एडवोकेट एसोसिएशन के द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत सादा बिल्ला लगाकर काम किया जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अधिवक्ताओं का कहना है कि हाइकोर्ट के नए बिल्डिंग में वकीलों के लिए समुचित व्यवस्था नहीं है जिसका विरोध किया जा रहा है. मामले पर जानकारी देते हुए एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष ने बताया कि इस सप्ताह सफेद रिबन लगाकर काम किया जाएगा.


इसके बाद सोमवार को जिस भी अधिवक्ता का केस होगा वह कोर्ट के अंदर जाएंगे और बाकी अधिवक्ता गण कोर्ट के बाहर मौजूद रहेंगे उसके बाद बुधवार को जनरल बॉडी मीटिंग होगी और आगे की रणनीति तैयार होगी.


झारखंड हाईकोर्ट के इस अनोखे विरोध में कई वकील शामिल हुए. बहरहाल, आगे क्या कार्रवाई की जाती है ये भी देखने वाली बात होगी.