पटना: आरएलएसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने शनिवार को पांचवें दिन अपना अनशन तोड़ दिया है. उपेंद्र कुशवाहा का अनशन तुड़वाने के लिए तेजस्वी यादव, शरद यादव, आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह सहित कई बड़े नेता पहुंचे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूर्व सीएम जीतनराम मांझी, राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह भी उपेंद्र कुशवाहा का अनशन तुड़वाने के लिए पीएमसीएच पहुंचे. आपको बता दें कि अनशन के दौरान तबियत ज्यादा खराब होने की वजह से उपेंद्र कुशवाहा को शुक्रवार को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था.



उपेंद्र कुशवाहा का अनशन टूटने से पहले महागठबंधन ने पीसी की जिसमें तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन एकजुट है और उपेंद्र कुशवाहा को हमारा पूरा समर्थन है. साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार नशे में चूर है. नीतीश कुमार को चिंता सिर्फ कुर्सी बचाने की है.


आपको बता दें कि उपेन्द्र कुशवाहा शिक्षा के मुद्दे को लेकर आमरण अनशन पर थे और उन्होंने कहा था कि जब तक डिमांड पूरा नहीं होता है तब तक आमरण अनशन पर रहेंगे. लेकिन खराब सेहत के बाद आज तेजस्वी यादव सहित कई नेताओं ने उनका अनशन तुड़वाया. 


साथ ही उन्होंने कहा था कि बच्चों के लिए स्कूल की जमीन सरकार से दिलवाना मकसद है जिसमें महागठबंधन के लोगों का भरपूर साथ मिला रहा है. उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार जिस दिन चाह लेंगे उसी दिन स्कूल खुल जाएगा क्योंकि शिक्षा मंत्री का हस्ताक्षर की जरूरत है और वह हस्ताक्षर उसी समय करेंगे जब नीतीश कुमार निर्देश देंगे.