Bihar Weather: ठिठुरन भरी ठंड का कहर, 15 जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट, हाजीपुर की हवा सबसे प्रदूषित
Bihar Today`s Weather Updates: बिहार में घटते तापमान के साथ कंपकंपी वाली ठंड ने दस्तक दे दी है. राज्य में सुबह और रात के समय घना कोहरा लगा रहता है. जिससे विजिबिलिटी कम हो गई है. इसके साथ ही राजधानी पटना समेत कई जिलों की हवा प्रदूषित हो गई है. जिसको लेकर मुख्य सचिव ने सभी डीएम को वायु प्रदूषण पर नियंत्रण लगाने का निर्देश दिया है.
Bihar Weather Update: पटना: बिहार में लगातार घटते तापमान ने लोगों को सुबह और शाम के समय ठिठुरन भरी ठंड का अहसास दिलाना शुरू कर दिया है. कई जिलों के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. राज्य के कई जिलों में सुबह और रात के समय घना कोहरा छाया रहता है. जिससे विजिबिलिटी कम हो गई है. वाहन चालकों को धीमी गति के साथ सावधानी से अपनी गाड़ियों को चलाना पड़ रहा है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से राजधानी पटना समेत राज्य के 15 जिलों में घटते तापमान और घना कोहरा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसमें गोपालगंज, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया कटिहार, अररिया, किशनगंज, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण शामिल है.
ये भी पढ़ें: 12 घंटे बाद पहुंची बम निरोधक दस्ता, लेटलतीफी से हो सकता था कोई बड़ा हादसा
न्यूनतम तापमान में गिरावट
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में पछुआ हवा चल रही है, इससे न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. जिसका असर प्रदेश के ऊपर पड़ रहा है, अगले 3 से 4 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
पटना न्यूनतम तापमान
राजधानी पटना में सुबह के समय हल्का कोहरा छाया रहा, दिन के समय धूप निकलेगी और शाम होते ही लोगों को ठंड महसूस होगी. पटना का न्यूनतम तापमान 15 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच और अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.
पटना समेत कई जिलों की हवा हुई प्रदूषित
बिहार में बदलते मौसम के साथ प्रदूषण की मार भी कई शहरों में बढ़ गई है. राजधानी पटना में प्रदूषण के स्तर में लगातार इजाफा दर्ज किया जा रहा है. पटना में AQI 269 दर्ज किया गया है. पटना में पिछले एक सप्ताह में वायु प्रदूषण का स्तर 300 के पार जा चुका है.
हाजीपुर की हवा सबसे खराब
हालांकि, मंगलवार को हवा की गति बढ़ने की वजह से वायु गुणवत्ता में थोड़ा सुधार दर्ज किया गया है. हाजीपुर की हवा सबसे खराब है, ये रेड जोन में है. यहां का AQI लेवल 395 पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें: पप्पू यादव को फिर मिली धमकी... 'तू किधर जा रहा, किससे मिल रहा, हमें हर खबर'
सभी DM को वायु प्रदूषण पर नियंत्रण लगाने का निर्देश
बिहार सरकार राज्य में बढ़ते प्रदूषण को लेकर बेहद गंभीर दिख रही है. मुख्य सचिव ने सभी डीएम को वायु प्रदूषण पर नियंत्रण लगाने का निर्देश दिया गया है. जिलों में वायु प्रदूषण फैलाने वाली एजेंसी के ऊपर भी जुर्माना लगाने का निर्देश दिया गया है.
इनपुट - शिवम के साथ
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!