BJP विधायक ने नित्यानंद राय को कहा देश का तीसरी पीएम, बताई केंद्र में उनकी अहमियत
Bihar Politics: हाजीपुर से बीजेपी विधायक अवधेश सिंह एक कार्यक्रम में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को देश का तीसरा प्रधानमंत्री बताया है. साथ ही उन्होंने कहा कि भले ही वो कैबिनेट मंत्री नहीं लेकिन सरकार वही चला रहे हैं.
हाजीपुर: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के जन्मदिन के मौके पर आज हाजीपुर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में बीजेपी विधायक अवधेश सिंह गरीबों के बीच कमल बांटने पहुंचे थे. जहां उन्होंने कुछ ऐसा बोल दिया. जिसको लेकर बवाल हो गया. बीजेपी विधायक अवधेश सिंह ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि नित्यानंद राय देश के तीसरे प्रधानमंत्री हैं. NDA सरकार नरेंद्र मोदी, अमित शाह और नित्यानंद राय से चल रही है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के बारे में बड़ा बयान देते हुए सरकार में उनकी ताकत क्या है इसके बारे में जनता को बताया है.
हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह ने कहा कि जब हम दूसरे प्रदेश में जाते हैं तो लोग नित्यानंद राज्य के बारे में बताते हैं कि वह भारत के तीसरे प्रधानमंत्री है. पीएम मोदी के बाद सरकार चलाने में किसी का सहयोग है तो गृह मंत्री अमित शाह , और अमित शाह का विश्वास नित्यानंद राय पर पूरा है., अमित शाह विश्वास रखते हैं कि नित्यानंद राय है तो विभाग को चला लेंगे.
ये भी पढ़ें- Bihar News: दुबई से लौटा PFI का एक सदस्य गिरफ्तार, बिहार भेजता था अवैध धन
बता दे कि विधायक अवधेश सिंह ने की गिनती केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के करीबी नेताओं में होती है. वो नित्यानंद राय के परंपरागत सीट हाजीपुर से चुनाव लड़ते हैं. नित्यानंद राय ने जब से सांसद का चुनाव लड़ना शुरू किया है तब से अवधेश सिंह ने नित्यानंद राय को लेकर जो बयान दिया है वह बड़ी बात है. उनके बयान से ये भी साफ हो गया कि नित्यानंद राय मोदी सरकार में कितने कद्दावर नेता है. वो मोदी कैबिनेट के मंत्री भले ही नहीं हैं लेकिन सरकार तीन नेताओं से चल रही है.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!