Vaishali News: शराब तस्करी पर पटना मध्यनिषेध टीम की बड़ी कार्रवाई, 50 लाख रुपये की विदेशी शराब जब्त
Vaishali News: वैशाली जिले के महुआ में पटना मध्यनिषेध टीम ने बड़ी कार्रवाई की. गुप्त सूचना पर टीम ने महुआ के कन्होली गांव में उत्तर प्रदेश नंबर के ट्रक से 498 कार्टन की विदेशी शराब बरामद की. शराब को उत्तर प्रदेश से लाया गया था. जब्त किए गए ट्रक और शराब की जानकारी टीम ने तुरंत महुआ थाना को दी, जिसके बाद थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची.
वैशाली : वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के कन्होली गांव में पटना मध्यनिषेध विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 लाख रुपये की विदेशी शराब जब्त की है. गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में एक ट्रक पर लदे 498 कार्टन की शराब जब्त की गई. शराब को उत्तर प्रदेश से बिहार में तस्करी कर लाया जा रहा था. साथ ही कार्रवाई के दौरान शराब तस्कर पुलिस की भनक लगते ही मौके से फरार हो गए. ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है और उस पर लगे उत्तर प्रदेश के नंबर प्लेट की जांच की जा रही है. यह पता लगाया जा रहा है कि गाड़ी का नंबर असली है या फर्जी.
मध्यनिषेध विभाग का सख्त रवैया
बिहार में शराबबंदी कानून के तहत नए साल के दौरान शराब तस्करी पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. इसी क्रम में पटना मध्यनिषेध विभाग की टीम ने महुआ के कन्होली में यह बड़ी सफलता हासिल की. शराब जब्त करने के बाद टीम ने महुआ थाने को सूचना दी, जिसके बाद स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची.
तस्करी पर बढ़ी निगरानी
नए साल के मद्देनजर बिहार में शराब तस्करी के मामलों में वृद्धि देखी जाती है. शराब कारोबारी इस समय बड़े पैमाने पर विदेशी शराब बिहार में लाने की कोशिश करते हैं. इसे देखते हुए विभाग और जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. साथ ही पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि ट्रक का मालिक कौन है और इस तस्करी में कौन-कौन शामिल थे. ट्रक पर लगे नंबर प्लेट और उसके रजिस्ट्रेशन की भी बारीकी से जांच की जा रही है. पुलिस ने जब्त शराब को सुरक्षित रखा है और तस्करों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं.
शराबबंदी पर विभाग की सक्रियता
बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद से शराब की तस्करी एक गंभीर समस्या बनी हुई है. हालांकि, विभाग की सक्रियता और नियमित छापेमारी से तस्करी के मामलों में लगातार अंकुश लगाया जा रहा है. महुआ की यह कार्रवाई इसका एक ताजा उदाहरण है.
इनपुट - रवि मिश्रा
ये भी पढ़िए - Bihar News: इंजीनियरिंग का छात्र निकला साइबर अपराधी, पुलिस ने किया गिरफ्तार