Hajipur News: प्रीपेड मीटर रिचार्ज नहीं होने पर सदर अस्पताल का कटा बिजली कनेक्शन, कैदी वार्ड तक में फैला अंधेरा
Hajipur News: बिहार के हाजीपुर के जिला अस्पताल, सदर अस्पताल में प्रीपेड बिजली मीटर रिचार्ज नहीं होने पर बिजली विभाग ने वहां के बिजली कनेक्शन को काट दिया है, जिससे अस्पताल के कैदी वार्ड समेत मेडिसिन स्टोर और अन्य बिल्डिंगों में अभी तक अंधेरा पसरा हुआ है.
Hajipur News: बिहार के वैशाली जिले के जिला अस्पताल, सदर अस्पताल की प्रीपेड मीटर रिचार्ज नहीं होने पर बिजली विभाग ने बिजली कनेक्शन को काट दिया है. बिजली विभाग द्वारा बिजली लाइन काट देने से अस्पताल के कैदी वार्ड, मेडिसिन वार्ड समेत कई बिल्डिंगों में अंधेरा पसरा हुआ है. अस्पताल से बिजली लाइन कट जाने से, सदर अस्पताल के कैदी वार्ड के अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर दीवार फान भाग सकते हैं. इसकी आशंका अस्पताल में तैनात पुलिस के जवानों द्वारा लगाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: शराबबंदी वाले बिहार में शराबी बेटा, नशे में मां-बाप सहित भाइयों को जमकर पीटा
बता दें कि सदर अस्पताल में तैनात पुलिस के जवानों ने इसकी सूचना अस्पताल मैनेजर को दी थी, उन्होंने मैनेजर को बताया था कि अस्पताल में बिजली नहीं होने से कैदी अंधेरा का फायदा उठा सकते हैं, लेकिन अस्पताल मैनेजर ने अभी तक कहीं कोई कार्रवाई नहीं किया है और ना ही बिजली विभाग के बकाया रकम का भुगतान करके बिजली को फिर से सुचारू तरीके से अस्पताल में चालू कराया है.
ये भी पढ़ें: जमीन विवाद में महिला के साथ जमकर मारपीट, धारदार हथियार से कई बार वार, हुई मौत
अस्पताल में अभी तक अंधेरा कायम है. अभी तक अस्पताल में बिजली रिचार्ज नहीं हो पाया है. पूरे अस्पताल में अंधेरा बना पड़ा है. मीडिया के सवाल पूछे जाने पर सदर अस्पताल के मैनेजर भागते नजर आए और बता रहे हैं कि हमने बिजली विभाग से बात किया है, लाइन जल्द ही चालू हो जाएगा.
इनपुट - रवि मिश्रा
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!