नालंदाः Nalanda News: बिहार के नालंदा के नूरसराय थाना क्षेत्र इलाके का हथियार के साथ एक शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो के आधार पर नूरसराय थाना पुलिस द्वारा वीडियो की सत्यता की जांच में जुट गई. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक व्यक्ति राइफल लेकर फायरिंग करते दिखाई दे रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस पदाधिकारी सदर बिहारशरीफ के नेतृत्व में त्वरित की गई कार्रवाई
वायरल वीडियो के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर बिहारशरीफ के नेतृत्व में थानाध्यक्ष नूरसराय के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए वायरल वीडियो से सम्बंधित अपराधकर्मी कन्हैया कुमार की पहचान करते हुए छापेमारी की गई. 


यह भी पढ़ें- Jharkhand News: जेल में बंद पति हेमंत की राजनीतिक विरासत संभाल रही कल्पना! होर्डिंग पर लगे पोस्टर में दिख रहा आत्मविश्वास


छापेमारी में आरोपी के घर से दो राइफल और जिंदा कारतूस बरामद 
छापेमारी के क्रम में कन्हैया कुमार के घर से तथा उनके सहयोगी राकेश सिंह के घर से दो राइफल, 26 जिंदा कारतूस और अवैध विदेशी शराब के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं छबीलापुर थाना क्षेत्र इलाके के मौलाना डीह गांव में एक शख्स छत पर हथियार के साथ फायरिंग करता हुआ दिख रहा है. जिसका वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद नूरसराय थाना पुलिस ने मामले की सत्यता की जांच की. 


इनपुट- ऋषिकेश, नालंदा


यह भी पढ़ें- Giriraj Singh: 10.16 करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं गिरिराज सिंह, पत्नी के पास 1.46 लाख रुपये नकद


यह भी पढ़ें- Jharkhand Politics: चतरा में इंडिया गठबंधन में दरार, केएन त्रिपाठी के विरोध में राजद ने फूंका विरोध का बिगुल