बिहार कैबिनेट की बैठक में 29 एजेंडों पर मुहर, नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मचारी का दर्जा देने का रास्ता साफ
बिहार कैबिनेट की आज बेहद अहम बैठक हुई. बैठक में 29 एजेंडों पर मुहर लगी है. कैबिनेट बैठक में सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए अब नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मचारी का दर्जा देने का रास्ता साफ कर दिया है. इसके अलावा बिहार में पर्यटन नीति को भी मंजूरी दे दी गई है. बिहार विद्यालय विशेष शिक्षक नियमावली 2023 के तहत उन्हें राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जायेगा. नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मचारी का दर्जा मिलेगा. शिक्षा विभाग की अधिसूचना के बाद आपको सरकारी कर्मचारी का दर्जा मिल जायेगा. नियोजित शिक्षकों को आर्थिक लाभ लेने के लिए परीक्षा के तीन मौके मिलेंगे. परीक्षा फॉर्म भरते समय तीन जिलों का विकल्प पूछा जाएगा. परीक्षा के बाद उन्हें जिले में तैनात कर दिया जाएगा. नियोजित शिक्षकों को आठ साल की सेवा पूरी करने पर प्रमोशन भी मिलेगा. , प्राथमिक से मध्य विद्यालय, मध्य विद्यालय से माध्यमिक विद्यालय, माध्यमिक से उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक इसका लाभ उठा सकेंगे.