गया के कोंच में हुए नक्सली हत्याकांड में 4 नक्सली गिरफ्तार, एसएसपी ने किया खुलासा
गया एसएसपी कार्यालय में बुधवार को एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस कांफ्रेंस कर कोंच में पिछले 14 जून को हुई नक्सली की हत्या मामले का खुलासा किया है. बताया कि गया और औरंगाबाद जिला पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में विशेष टीम का गठन कर गुरारू थाना क्षेत्र के डबूर में छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में नक्सली अमरजीत यादव, अलखदेव यादव, संजय यादव और सुखेंद्र यादव सहित 4 नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. वहीं घटना में संलिप्त अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बताया की नक्सलियों के द्वारा प्रतिबंधित जमीन को खरीद बिक्री के लेकर हुए विवाद में हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था.