Astha Singh को प्रपोज कर कह दिया `मनायब हनीमून पूरा जून`, भोजपुरी एक्ट्रेस का दिल हुआ गार्डन!
Bhojpuri actress Aastha Singh: भोजपुरी अदाकारा आस्था सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक रील वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह 'आई लव यू' गाने के बोल "मनायब हनीमून पूरा जून" पर लिपसिंक करती नजर आ रही हैं. वीडियो में उनकी खुशी और एक्सप्रेशन्स ने फैंस का दिल जीत लिया है. आस्था ने वीडियो में अपने खास अंदाज से गाने के बोलों को और भी सुंदर कर दिया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं. कमेंट सेक्शन में फैंस ने उनकी अदाओं की जमकर तारीफ की. आस्था के चेहरे की खुशी और इस गाने के बोल का तालमेल वीडियो को और भी खास बना रहा है.