औरंगाबाद से RJD प्रत्याशी Abhay Kushwaha ने दाखिल किया नामांकन, अपनी जीत का किया दावा
आज औरंगाबाद लोकसभा सीट से महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी के रूप में अभय कुशवाहा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. अभय कुशवाहा अपने कुछ सहयोगियों के साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी कक्ष पहुंचे और अपना नामांकन दाखिल किया. बाद में उन्होंने बताया कि जिस तरह से महागठबंधन ने उन पर भरोसा जताया है, वे उस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे. उन्होंने अपनी जीत का दावा भी किया. जदयू से राजद में जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जिस पार्टी में सम्मान नहीं, उसे छोड़ना ही बेहतर है.