एक्शन मोड में ACS S Siddharth, पटना से ट्रेन से आरा पहुंच स्कूल का किया निरीक्षण
आरा: बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने एक्शन मोड में आज स्कूलों का निरीक्षण किया. दानापुर से ट्रेन लेकर आए डॉ. सिद्धार्थ ने अनजान बनकर बच्चों से बातचीत की और स्कूल की स्थिति जानी. उन्होंने बच्चों से स्कूल में कमियों के बारे में पूछा और गुरुजी की पुंचुअलिटी की जांच की. डॉ. सिद्धार्थ ने बताया कि उनका लक्ष्य है स्कूली व्यवस्था को बेहतर बनाना और बच्चों की शिक्षा में सुधार लाना.