CM Nitish के बाद अब डिप्टी सीएम Vijay Sinha ने की राज्यपाल से मुलाकात, बताया वजह
पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने राज्यपाल से मुलाकात की, जो लगभग 40 मिनट तक चली. इस मुलाकात को लेकर विभिन्न अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन बाहर आकर जी मीडिया से बात करते हुए विजय सिन्हा ने स्पष्ट किया कि यह एक औपचारिक और शिष्टाचार मुलाकात थी और इसका कोई अन्य मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए. आपको बता दें कि इससे पहले, आज सुबह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी राज्यपाल से मुलाकात की थी, जिससे राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई थी. हालांकि, विजय सिन्हा ने इन मुलाकातों को सामान्य और रूटीन बताया.