तिरुपति बाला जी के बाद महावीर मंदिर के नैवेद्यम प्रसाद पर उठे सवाल, मंदिर प्रबंधन ने दिया स्पष्ट जवाब
सौरभ झा Sun, 22 Sep 2024-9:39 pm,
हाल ही में तिरुपति बाला जी मंदिर के प्रसाद में मिलावट की खबरों के बाद पूरे देश में हड़कंप मच गया है. इन अटकलों के बीच अब पटना के प्रसिद्ध महावीर मंदिर के नैवेद्यम प्रसाद पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं. लेकिन मंदिर प्रबंधन ने साफ किया है कि नैवेद्यम पूरी तरह से शुद्ध और गाय के घी से तैयार होता है. इस वीडियो में हम जानेंगे कि महावीर मंदिर के प्रसाद को कैसे तैयार किया जाता है और किस तरह इसकी शुद्धता को सुनिश्चित किया जाता है. पटना के महावीर मंदिर का नैवेद्यम प्रसाद भक्तों की असीम श्रद्धा और आस्था का प्रतीक है. इस प्रसाद की शुद्धता और पवित्रता के बारे में मंदिर प्रबंधन ने यह स्पष्ट कर दिया है कि इसमें किसी भी तरह की मिलावट की कोई गुंजाइश नहीं है. आचार्य किशोर कुणाल, महावीर मंदिर न्यास के सचिव, ने बताया कि नैवेद्यम को पूरी शुद्धता के साथ गाय के शुद्ध घी से बनाया जाता है.