25 June से गया में शुरू होगी अग्निवीर सेना भर्ती रैली, सेना भर्ती निदेशक ने दी जानकारी
गया: गया के बीएमपी 3 कैंप मुख्यालय में सोमवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में सेना भर्ती निदेशक कर्नल राहुल द्विवेदी ने जानकारी दी कि 25 जून से 29 जून तक अग्निवीर सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा. यह रैली बिहार के शॉर्टलिस्ट किए गए पुरुष उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जा रही है. इसमें गया, औरंगाबाद, अरवल, जमुई, रोहतास, जहानाबाद, कैमूर, लखीसराय, नालंदा, नवादा और शेखपुरा जिलों के उम्मीदवार शामिल होंगे. जिला प्रशासन द्वारा भर्ती रैली के दौरान विधि व्यवस्था, प्राथमिक चिकित्सा और अन्य आवश्यक प्रबंध किए गए हैं.