देवघर में हवाई दर्शन सेवा शुरू, झारखंड सरकार की नई पहल, जानें डिटेल
देवघर: झारखंड सरकार ने नागर विमानन विभाग के सौजन्य से देवघर में पहली बार हवाई दर्शन सेवा की शुरुआत की है. इस सेवा के तहत पर्यटकों और श्रद्धालुओं को हेलीकॉप्टर से देवघर और इसके आस-पास के धार्मिक स्थलों का दर्शन कराया जाएगा. चार सीटर हेलीकॉप्टर के माध्यम से देवघर से बासुकीनाथ, त्रिकुट पहाड़ और अन्य स्थलों का दर्शन संभव होगा. इस सेवा का लाभ लेने के लिए देवघर हवाई दर्शन के लिए 4200 रुपए, त्रिकुट पहाड़ के लिए 5500 रुपए, और बासुकीनाथ के लिए 6500 रुपए का शुल्क तय किया गया है. शुल्क के साथ अतिरिक्त जीएसटी भी देना होगा. यह हवाई सेवा झारखंड सरकार और एक निजी कंपनी के सहयोग से शुरू की गई है.