वायु सेना और आर्मी की `वायु वीर विजेता` टीम पहुंची दरभंगा, शहीदों को सम्मान और युवाओं को प्रोत्साहित करने का उद्देश्य
वायु सेना दिवस (8 अक्टूबर) से शुरू हुई "वायु वीर विजेता" कार रैली की टीम दरभंगा एयरपोर्ट पहुंची, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य शहीदों को सम्मानित करना, जवानों का मनोबल बढ़ाना और युवाओं को वायु सेना की ओर आकर्षित करना है. रैली में 52 वीर जवान, जिनमें कई महिला सैनिक भी शामिल हैं, 7,000 किलोमीटर की यात्रा पर हैं, जो लद्दाख से अरुणाचल तक जाएगी. दरभंगा वायु सेना केंद्र के कमांडेंट रवीश राकेश ने बताया कि यह यात्रा न केवल शहीदों को याद करती है, बल्कि युवाओं में देश सेवा की भावना को भी बढ़ावा देती है.