Yo Yo Honey Singh के गाने पर Akanksha Puri हुई रोमांटिक, बोलीं- `या तोह तू रूह ले ले या...`
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री आकांक्षा पुरी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह Yo Yo Honey Singh के गाने पर रोमांटिक मूड में नजर आ रही हैं. आकांक्षा ने गाने के बोल, 'या तोह तू रूह ले ले या या तोह तू जिसम ले ले...' पर अपने जादुई अंदाज में डांस किया. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए आकांक्षा ने फैंस के साथ अपनी रोमांटिक वीडियो शेयर की. उनके इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर धमाल मचाया और फैंस ने उनकी तारीफ की. आकांक्षा का ये वीडियो दर्शाता है कि वह न केवल एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं बल्कि एक अद्भुत डांसर भी हैं. उनके इस वीडियो ने फैंस का दिल जीत लिया है.