Mukesh Sahni के पिता की हत्या को लेकर Akhilesh Singh ने बिहार सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
पटना: पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता की हत्या को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और सांसद अखिलेश सिंह ने बिहार सरकार पर कड़ा निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जिसने भी इस तरह का अपराध किया है, उसे तुरंत सलाखों के पीछे होना चाहिए. अखिलेश सिंह ने नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आए दिन हो रही हत्याओं के बावजूद वे कान में तेल डालकर सोए हुए हैं. उन्होंने सरकार से अपील की कि वह कानून व्यवस्था को गंभीरता से ले और सुधार करे. उन्होंने कहा कि बिहार की छवि पहले से ही खराब है और इस तरह की घटनाओं से और भी बिगड़ जाएगी. सुशासन के दावों पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में जो हो रहा है, उसे देखकर भगवान ही मालिक है.