अक्षरा सिंह पर गैर-जमानती वारंट जारी, जानिए क्या है पूरा मामला
Akshara Singh News: भोजपुरी सिनेमा की फेमस अभिनेत्री अक्षरा सिंह एक बार फिर विवादों में घिर चुकी हैं. खगड़िया कोर्ट ने अक्षरा सिंह के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया है और उनके मुंबई के पते पर गिरफ्तारी का आदेश भी भेज दिया गया है. दरअसल, 2018 में बिहार के खगड़िया के जेएनकेटी मैदान में शहीदों के नाम पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में अक्षरा सिंह को मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होना था, लेकिन वे कार्यक्रम में नहीं पहुंचीं. उनके न आने से वहां मौजूद लोग बेहद नाराज़ हो गए और कार्यक्रम में हंगामा मच गया. इस हंगामे के चलते आयोजन में काफी नुकसान हुआ. कार्यक्रम के टेंट संचालक शुभम कुमार ने इसी मामले को लेकर खगड़िया सिविल कोर्ट में अक्षरा सिंह के खिलाफ कंप्लेन दर्ज कराई थी.