पूर्व मंत्री Alok Mehta ने विशेष राज्य के दर्जे की मांग को ठहराया जायज, पुल हादसे पर भी जताई चिंता
पटना: बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और राजद विधायक आलोक मेहता ने जेडीयू द्वारा विशेष राज्य के दर्जे की मांग को उचित ठहराते हुए कहा कि राजद ने सबसे पहले इस मुद्दे को उठाया था और इसे केवल कागजों में नहीं, बल्कि हकीकत में लागू किया जाना चाहिए. साथ ही, बिहार में लगातार गिर रहे पुलों पर चिंता व्यक्त करते हुए आलोक मेहता ने कहा कि इस मामले की पूरी जांच होनी चाहिए और संबंधित विभाग के अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्होंने सरकार की सहभागिता पर सवाल उठाते हुए जांच की मांग की है ताकि दोषियों को सजा मिल सके.