Patna News: छात्र हर्ष की हत्या का मुख्य आरोपी अमन पटेल गिरफ्तार, प्रशासन ने दी जानकारी
राजधानी पटना के काफी चर्चित बीएन कॉलेज के BA फाइनल ईयर के छात्र हर्ष राज हत्याकांड मामले का मुख्य आरोपी अमन कुमार उर्फ अमन पटेल को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अमन पटेल पटना यूनिवर्सिटी का छात्र जो की पटना मनेर का रहने वाला है जिसे बीती रात्रि सुलतानगंज थाना क्षेत्र इलाके से गिरफ्तार किया गया है. इस मामले की जानकारी देते हुए पूर्वी एसपी भारत सोनी ने बताया कि बीते वर्ष दुर्गा पूजा के दौरान डांडिया नाइट्स कार्यक्रम में अमन और रजनीश से कर्ताधर्ता हर्ष राज के साथ विवाद उत्पन्न हो गया था. उसी के विवाद को लेकर बदला लेने की नीयत से हर्षराज का हत्या का साजिश रच उसे मौत के घाट उतार दिया गया.