अमेरिकी यूट्यूबर Andrew Hicks ने बिहार और बिहारियों से नफरत करने वालों की लगा दी क्लास, देखें VIRAL VIDEO
सौरभ झा Thu, 14 Sep 2023-7:02 pm,
American YouTuber Andrew Hicks Video: अमेरिकन यूट्यूबर एंड्रयू हिक्स का अक्सर हिंदी बोलने का वीडियो वायरल होता रहता है. हाल ही में अमेरिकी यूट्यूबर का एक वीडियो मैथिलि में अपनी पत्नी और बच्चे से बात करते हुए वायरल हुआ था. अमेरिकी यूट्यूबर का वीडियो वायरल होने के बाद से सोशल मीडिया पर हलचल मची हुई है भारत में और खास तौर पर बिहार में सोशल मीडिया यूजर्स एंड्रयू हिक्स को काफी पसंद कर रहे हैं अमेरिकी यूट्यूबर एंड्रयू हिक्स ने अब एक वीडियो बिहार और बिहारियों से नफरत करने वालों के लिए बनाया है जो खूब वायरल हो रहा है.