Karpoori Thakur पर Amit Shah का बड़ा बयान, कहा- `22 को पीएम ने राम काज और 23 को गरीब काज किया`
Amit Shah Speech On Karpoori Thakur Jayanti: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की जयंती कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 22 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी ने राम काज किया और 23 जनवरी को गरीब काज कर राम और गरीबों को जोड़ने की कोशिश की. प्रधानमंत्री मोदी ने न सिर्फ जननायक कर्पूरी ठाकुर को सम्मान दिया है बल्कि प्रधानमंत्री मोदी ने इस देश के 70 करोड़ लोगों को भी सम्मान देने का काम किया है. देखें वीडियो