Amit Shah Paliganj Speech: अमित शाह ने गिनाए राजद और कांग्रेस के एक-एक घोटाले, देखें वीडियो
Amit Shah Paliganj Rally: दानापुर के पालीगंज में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि राजद और कांग्रेस ने कई घोटाले किये. राजद और कांग्रेस ने चारा घोटाला, पाइप घोटाला, पोशाक घोटाला, बालू घोटाला, रेलवे होटल आवंटन घोटाला किया और अरबों रुपये की बेनामी संपत्ति बेटे-बेटियों के नाम पर कर दी. आगे देखें गृह मंत्री अमित शाह ने और क्या कहा.