बिहार में जाति जनगणना और धीरज साहू मामले पर Amit Shah का विपक्ष से सवाल, देखें वीडियो
कांग्रेस सांसद धीरज साहू के घर छापेमारी में 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी बरामद होने पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने विपक्ष से सवाल किया. उन्होंने कहा, 'मैं बहुत हैरान हूं.' आजादी के बाद किसी सांसद के घर से इतनी बड़ी मात्रा में नकदी बरामद हुई है. लेकिन पूरा INDI गठबंधन इस भ्रष्टाचार पर चुप है. मैं समझता हूं कि कांग्रेस चुप है क्योंकि भ्रष्टाचार उनके स्वभाव में है लेकिन जेडीयू, राजद, डीएमके और एसपी सभी चुप बैठे हैं... वहीं जब उनसे जाति जनगणना पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने रिपोर्ट का समर्थन किया है. लेकिन कई पिछड़ी जातियों के साथ अन्याय के सवाल उठ रहे हैं.