Amit Shah ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना, कहा- `नीतीश न होते तो बन गया होता Darbhanga AIIMS`
Amit Shah On Darbhanga AIIMS: केंद्रीय मंत्री अमित शाह शनिवार (16 सितंबर 2023) को बिहार के झंझारपुर में नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव पर जमकर बरसे उन्होंने बिहार की बदहाली के लिए नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव को जिम्मेदार ठहराया. अमित शाह ने अपने भाषण के दौरान दरभंगा एम्स का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने दरभंगा में 1250 रुपये में एम्स का प्रस्ताव दिया. नीतीश सरकार ने इसके लिए मेडिकल कॉलेज को 81 एकड़ जमीन दी, लेकिन फिर वापस ले ली. बाद में उन्होंने ऐसी जगह जमीन दे दी, जहां गड्ढे ही गड्ढे हैं इस वजह से वहां एम्स नहीं बन पा रहा है. अगर बिहार सरकार ने 81 एकड़ जमीन वापस नहीं ली होती तो दरभंगा में एम्स बनता और मरीजों का इलाज होता.