आनंद मोहन ने की बड़ी मांग, कहा-`पूर्व पीएम चन्द्रशेखर को मिले भारत रत्न`
पूर्व सांसद आनंद मोहन ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि महान समाजवादी नेता एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर को भारत रत्न से सम्मानित करना वर्तमान समय की मांग है. और इससे पूर्वाचल के 20 करोड़ भोजपुरी समाज के लोगों की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी होगी. यह बात पूर्व सांसद आनंद मोहन ने गुरुवार को मांझी के बलिया मोड़ पर पत्रकारों से बात करते हुए कही. इससे पहले फ्रेंड्स ऑफ आनंद से जुड़े सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आनंद मोहन का मांझी पहुंचने पर माला पहनाकर और गाजे-बाजे के साथ भव्य स्वागत किया. उन्होंने कहा कि पांच दशकों तक समाजवादी आंदोलन के ध्वजवाहक रहे पूर्व प्रधानमंत्री को भारत रत्न से सम्मानित करने से देश का मान-सम्मान और बढ़ेगा.