आनंद मोहन ने तेजस्वी यादव की आभार यात्रा पर साधा निशाना, NDA में अनुशासन की समीक्षा की मांग
सहरसा में पूर्व सांसद आनंद मोहन ने Zee Media से खास बातचीत में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की आभार यात्रा पर तीखा हमला किया. वहीं, केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बिहार दौरे को NDA के लिए सकारात्मक बताया, लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव में हुई "घात-प्रतिघात" पर चिंता जताई. आनंद मोहन ने NDA में अनुशासन कायम रखने के लिए समीक्षा बैठक की मांग की, जिसमें बड़े नेताओं के साथ उम्मीदवारों से बातचीत हो और घात करने वालों पर कार्रवाई हो. सहरसा में मेडिकल कॉलेज की स्थापना को लेकर उन्होंने आंदोलन की भी चेतावनी दी.