अनंत सिंह का तेजस्वी यादव पर हमला, कहा- `उनके बयान को सुनने लायक भी नहीं समझता`
पटना: पूर्व विधायक अनंत सिंह ने सिविल कोर्ट में अपनी पेशी के बाद तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला. रामजन्म यादव हत्या मामले में पेशी के बाद अनंत सिंह ने कहा कि उन्हें न्यायालय से इंसाफ मिला है और जल्द ही रिहाई होगी. उन्होंने कहा कि वह मजबूती से चुनाव लड़ेंगे और नीतीश कुमार के साथ राजनीति जारी रखेंगे. तेजस्वी यादव द्वारा बिहार में बढ़ते अपराधों को लेकर सरकार की आलोचना पर अनंत सिंह ने कहा कि तेजस्वी बेवजह की बातें करते हैं और वह उनके बयान को सुनने लायक भी नहीं समझते. उन्होंने आरोप लगाया कि तेजस्वी के पिता घोटाले में जेल गए थे, और आगामी विधानसभा चुनाव में तेजस्वी की पार्टी को केवल 7-8 सीटों पर जीत मिलेगी. अनंत सिंह ने दावा किया कि वह मोकामा से फिर विधायक बनकर लौटेंगे.