अनंत सिंह की रिहाई के बाद राजनीति पर सस्पेंस बरकरार, बोले- `अभी मूड नहीं`
जेल से रिहा होने के बाद मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह आज सुबह बड़हिया मां बाला त्रिपुर सुंदरी मंदिर के दर्शन के लिए निकले. रास्ते में समर्थकों में जबरदस्त उत्साह दिखा. जगह-जगह अनंत सिंह का फूल-मालाओं से स्वागत करते दिखे. समर्थकों का उत्साह देख अनंत सिंह भी काफी उत्साहित दिखे. रास्ते में पड़ने वाले सभी मंदिरों में मत्था टेकते हुए वे बड़हिया के लिए रवाना हो गए. रास्ते में वे सभी समर्थकों से मिलते रहे. बड़हिया से लौटने के दौरान अनंत सिंह का काफिला मोकामा में एक घंटे तक आराम करने के लिए रुका. यहां उन्होंने परशुराम स्थान जाकर आशीर्वाद लिया. इसके बाद उनका काफिला अपने पैतृक गांव लदमा के लिए रवाना हुआ. यहां सबसे पहले उन्होंने ब्रह्माणी स्थान जाकर आशीर्वाद लिया. इसके बाद उनका काफिला विश्राम करने के लिए शाम 5:00 बजे लदमा स्थित उनके आवास पर पहुंचा.