सड़क और पुल निर्माण को लेकर नाराज ग्रामीणों ने विधायक को घेरा, वीडियो वायरल
एक तरफ तेजस्वी यादव अपने 17 महीने के सरकार की उपलब्धियां को जनता के बीच बखान कर जनता से सहानुभूति लेने में लगे हैं तो वही दूसरी तरफ सुगौली के राजद विधायक शशि सिंह को जनता ने नैतिकता और चुनाव में किये वादों को जबरदस्त तरीके से याद दिलाया. इस दौरान विधायक जी को जनता के विरोध का सामना करना पड़ा. विरोध के कारण विधायक जी घंटों जनता के बीच घिरे रहे. वही इस बीच किसी ने भीड़ के आक्रोश का वीडियो बना लिया जो अब खूब तेजी से वायरल भी हो रहा है.