फिलीपींस में गोल्ड जीतकर बिहार लौटीं अंशु, पटना एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत
पटना: फिलिपींस में आयोजित अंतरराष्ट्रीय अर्निश चैंपियनशिप में बिहार की अंशु ने गोल्ड और ब्रॉन्ज पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया. 2022 में ब्रॉन्ज पदक जीतने वाली अंशु ने इस बार 48 देशों के प्रतियोगियों को पछाड़कर भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता. अंशु भारत की टीम में बिहार से एकमात्र खिलाड़ी थीं. भारत की टीम ने इस प्रतियोगिता में पांच गोल्ड और 20 ब्रॉन्ज मेडल जीते. पटना एयरपोर्ट पर अंशु का जोरदार स्वागत किया गया. अंशु ने कहा कि उन्होंने गोल्ड जीतने का वादा किया था और उसे पूरा किया. उनके कोच संजय कुमार ने बताया कि अंशु की सफलता ने देश का नाम गौरवान्वित किया है. अंशु ने बिहार सरकार से आर्थिक मदद की अपील की है ताकि वह भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन कर सकें.