अरगा नदी पर बन रहा पुल पहली बारिश में धराशाई, एक पिलर भी झुका
सौरभ झा Sun, 30 Jun 2024-7:37 pm,
गिरिडीह: फतेहपुर-भेलवाघाटी सड़क पर अरगा नदी पर बन रहा पुल मानसून की पहली बारिश में धराशाई हो गया. शनिवार शाम हुई मूसलाधार बारिश से नदी का जलस्तर बढ़ गया, जिससे निर्माणाधीन पुल का गडर टूट कर गिर गया और एक पाया भी टेढ़ा हो गया. स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, रात करीब आठ बजे तेज बारिश के दौरान पाया टेढ़ा हो गया और तेज आवाज के साथ गडर नदी में गिर गया. इस घटना से आसपास के लोग भयभीत हो गए. पथ निर्माण विभाग, पथ प्रमंडल गिरिडीह द्वारा साढ़े पांच करोड़ रुपये की लागत से पुल बनवाया जा रहा था. कार्य एजेंसी ओम नमः शिवाय कंस्ट्रक्शन द्वारा यह कार्य करवाया जा रहा था.