गर्मी को देखते हुए पटना जंक्शन पर की जा रही ठंडे पेयजल की व्यवस्था, लोगों को मिल रही राहत
बिहार में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. लोगो का गर्मी से हाल बेहाल है. इन सबको देखते हुए पटना जंक्शन पर रेल यात्रियों के सुविधा को देखते हुए शीतल पेय जल की व्यवस्था की गई है. ये व्यवस्था प्लेटफार्म 1 से 10 तक के यात्रियों के लिए किया गया है. समय समय पर रेलवे के स्टाफ के द्वारा घड़े में पानी भरा जाता है. शीतल पेय जल की व्यवस्था से यात्री भी खुश नजर आ रहे है. यात्रियों का कहना है की इतनी भीषण गर्मी में पानी का व्यवस्था किया गया है. इससे काफी राहत मिल रहा है. प्यास लगने पर घड़े से पानी पी रहे है ,पानी भी साफ सुथरा है.