मोदी, योगी और भागवत की हिंदू एकता के आह्वाहन पर भड़के ओवैसी, क्या देश में आने वाला है नया सियासी तूफान?
हाल ही में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने भारत को हिंदू राष्ट्र बताते हुए एकजुटता का आह्वान किया है. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने हाल ही में राजस्थान में एक सभा को संबोधित करते हुए भारत को हिंदू राष्ट्र करार दिया. उन्होंने कहा कि भारत में रहने वाले सभी लोग एक प्राचीन परंपरा का हिस्सा हैं, चाहे वो किसी भी भाषा, जाति या क्षेत्र से आते हों. भागवत ने समाज में अनुशासन और एकजुटता की जरूरत पर जोर देते हुए हिंदू समाज से आह्वान किया कि वे अपनी सुरक्षा के लिए एकजुट हों. हालांकि, असदुद्दीन ओवैसी ने इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि भारत में न हिंदुओं को मुसलमानों से खतरा है, और न ही मुसलमानों को हिंदुओं से. ओवैसी ने कहा कि असली खतरा नरेंद्र मोदी और मोहन भागवत से है, जो देश को सांप्रदायिकता की ओर धकेलने की कोशिश कर रहे हैं.