बाबा सिद्दीकी की हत्या पर ओवैसी का हमला, बोले- महाराष्ट्र में जंगलराज, शिंदे-फडणवीस सरकार नाकाम
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या पर शिंदे-फडणवीस सरकार को कड़ी आलोचना का शिकार बनाया. उन्होंने कहा कि मुंबई, जो भारत की आर्थिक राजधानी है, वहां अब जंगलराज चल रहा है. ओवैसी ने कहा, "मुंबई पुलिस, जो पूरे भारत में मशहूर है, उसके रहते इस तरह की हत्याएं होना सरकार की नाकामी दर्शाता है." उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार केवल चुनावों की फिक्र कर रही है, जनता की सुरक्षा की नहीं. ओवैसी ने यह भी बताया कि बाबा सिद्दीकी ने धमकियों की जानकारी पुलिस को दी थी, फिर भी उन्हें पर्याप्त सुरक्षा नहीं दी गई. यह घटना सरकार की विफलता का प्रतीक है.