वक्फ संशोधन विधेयक 2024 का असदुद्दीन ओवैसी ने किया विरोध, सरकार पर धार्मिक स्थलों को नियंत्रण में लेने का लगाया आरोप
नई दिल्ली: वक्फ संशोधन विधेयक 2024 के खिलाफ आवाज उठाते हुए AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने विधेयक का कड़ा विरोध किया. ओवैसी का आरोप है कि सरकार इस विधेयक के माध्यम से दरगाहों और मस्जिदों जैसे महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों को अपने नियंत्रण में लेने का प्रयास कर रही है. उन्होंने इस विधेयक को मुस्लिम समुदाय के धार्मिक अधिकारों पर हमला करार दिया.