Ashok Choudhary का Tejashwi Yadav के महिला योजना पर पलटवार, कहा- `बिहार का बजट नष्ट करना चाहते हैं`
बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की महिला सशक्तिकरण के लिए ₹2500 देने की घोषणा पर कड़ा विरोध किया है. उन्होंने कहा कि यह केवल चुनावी वादा है और इससे राज्य का बजट बिगाड़ने की साजिश है. अशोक चौधरी ने तेजस्वी यादव को निशाने पर लेते हुए कहा कि जब चुनाव नजदीक आएंगे तो वह और भी लुभावने वादे करेंगे, जैसे "चांद और तारे लाकर देंगे". मंत्री ने दावा किया कि तेजस्वी का MY समीकरण अब कमजोर हो चुका है और वे 15-20 सीटों तक सिमट जाएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि महिला सशक्तिकरण के मुद्दे पर तेजस्वी का कोई ठोस योगदान नहीं है. अशोक चौधरी ने यह भी कहा कि बिहार को कमजोर करने का कोई भी प्रयास बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.