CM Nitish पर तेजस्वी के आरोपों का पूर्व मंत्री अशोक चौधरी ने दिया जवाब, देखें वीडियो
बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा था कि उनका इकबाल अब खत्म हो गया है. अधिकारी उनकी बात नहीं सुनते. तेजस्वी के आरोपों पर जवाब देते हुए बिहार सरकार के पूर्व मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि पहले जब वे नीतीश कुमार के साथ थे तो क्या बयान देते थे और अब वह अपने बयान बदल रहे हैं. पिछले 18 वर्षों में मुख्यमंत्री ने बिहार में क्या किया है, यह किसी को बताने की जरूरत नहीं है.