अशोक चौधरी ने अनंत सिंह की रिहाई पर दिया बयान, मुकेश सहनी से मुलाकात को बताया निजी मामला
बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने जेल से छूटे अनंत सिंह की रिहाई पर राजद की बयानबाजी को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि अनंत सिंह को विधानसभा का टिकट किसने दिया था? अब अनंत सिंह जेल से बाहर आए हैं तो राजद के नेता उनके खिलाफ बोल रहे हैं. चौधरी ने कहा कि यह न्यायालय का फैसला है, सरकार का नहीं. अगर राजद को इस फैसले से कोई आपत्ति है तो उन्हें अपील करनी चाहिए. मुकेश सहनी से मुलाकात के सवाल पर अशोक चौधरी ने इसे निजी मामला बताते हुए कहा कि मुकेश सहनी उनके पुराने साथी रहे हैं. मुलाकात के कोई राजनीतिक मायने नहीं निकाले जाने चाहिए. उन्होंने कहा, “हमारे बीच NDA में आने को लेकर कोई बात नहीं हुई है.” भूमि सर्वे के मामले पर उन्होंने कहा कि विपक्ष जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रहा है. सरकार इस सर्वे के माध्यम से भूमि विवादों को सुलझाना चाहती है, जिससे राज्य के 80% विवाद हल हो सकें. वहीं कोलकाता में हुई घटना पर अशोक चौधरी ने कड़ी निंदा करते हुए दोषियों को जल्द से जल्द सजा देने की मांग की.