NEET पेपर लीक मामले पर मंत्री अशोक चौधरी का बयान, कहा- `किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा`
राजगीर में कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी का बिहारशरीफ में जदयू के राष्ट्रीय महासचिव इंजीनियर सुनील कुमार ने कार्यकर्ताओं के साथ अभिनंदन किया. इस मौके पर मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि हमारी सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है. नीट पेपर लिक मामले में कहा कि पेपर लिक मामले में केंद्र सरकार द्वारा कड़े कानून बनाए गए हैं. जांच एजेंसियां अपनी काम कर रही है जो भी दोषी होंगे उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.