अश्विनी चौबे ने महागठबंधन पर जमकर साधा निशाना, कहा-`ऊपर पप्पू और नीचे गपू बैठा है`
बक्सर पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि रिश्वतखोर, रेत माफिया और भाई-भतीजावादी सभी भारतीय गठबंधन के समर्थक हैं. उन्होंने कहा कि ये सभी अपने परिवार के लिए भाई-भतीजावाद करते हैं और देश के प्रधानमंत्री को देश के विकास की चिंता है. जहां इन लोगों के सामने उनका परिवार है, वहीं मोदी के सामने देश है. जानिए केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने और क्या कहा.