औरंगाबाद में पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को होनी है वोटिंग, प्रशासन पूरी तरह तैयार
औरंगाबाद में 19 अप्रैल को होने वाले पहले चरण के मतदान को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिले के डीएम और एसपी ने कहा कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से मतदान कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. डीएम श्रीकांत शास्त्री ने बताया कि इस संबंध में कुल 2,040 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिन पर 18,69,727 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें से पुरुष मतदाताओं की संख्या 9,76,963 है जबकि 8,92,731 महिला मतदाता हैं. देखें वीडियो