औरंगाबाद सदर अस्पताल की खटारा एम्बुलेंस ने खोली स्वास्थ्य सेवाओं की पोल, मरीज परेशान
सदर अस्पताल की खटारा एम्बुलेंस ने एक बार फिर स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खोल दी है. हाल ही में एक मरीज को हायर सेंटर रेफर किया गया, लेकिन एम्बुलेंस की हालत इतनी खराब थी कि वह स्टार्ट ही नहीं हो रही थी. मरीज के परिजनों और वहां मौजूद लोगों ने बार-बार धक्का देकर एम्बुलेंस को चालू करने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके. अंततः मरीज को वैकल्पिक व्यवस्था के तहत हायर सेंटर ले जाया गया. अस्पताल प्रबंधन से इस बारे में पूछने पर उन्होंने चुप्पी साध ली. यह घटना अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं और एम्बुलेंस मेंटेनेंस की लचर स्थिति को उजागर करती है, जिससे मरीजों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.